अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां में चोरों ने रात में 2 घरों को निशाना बनाया। एक कुंडी काट कर घर में घुस गये तथा सामान की तलाश की। सामान न मिलने पर घर से निकल गये जबकि दूसरे घर में रखी 1 किग्रा चांदी, सोनै के आभूषणों व नकदी चुरा ले गये हैं। चोर के घर में घुसने व सामान तालाश कर घर से निकलने की फोटो सी सी टी वी में कैद हो गयी। गृहस्वामी ने घर में चोरों के घुसने की शिकायत पुलिस से की है। भदवां निवासी धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगत नारायण बुधवार की रात परिवार के खाना खाकर छत पर सोने चले गये। अज्ञात चोर लोहे के बड़े दरवाजे के सहारे छत पर चढ़ गये। छत से वह घर में दाखिल हो गये। घर में घुसकर चोर में रखी लगभग 1 किग्रा चांदी, सोने की अंगूठी, चांदी पायल लगभग 2 हजार रुपए नकद चुरा ले गये। गुरुवार की सुबह जब परिवार की नींद खुली तथा नीचे आये तो सामान बिखरा देखकर चोरी की जानकारी हुई। घर से हुई लगभग 1 लाख की चोरी की शिकायत गृहस्वामी ने कोतवाली पुलिस से कर दी। धीरेन्द्र के घर निशाना बनाने के बाद चोरों ने अपना निशाना आशीष कुमार पटेल के घर को बनाया। बुधवार की रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार के साथ छत पर सोने चले गए। नीचे घर में ताला लगा था। रात में अज्ञात चोर दरवाजे की कुंडी काट कर घर में घुस आये। चोरों ने घर में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़ा तथा उसमें सोने, चांदी के आभूषणों के साथ पैसों की तलाश की। आभूषण व पैसा न मिलने पर चोर फरार हो गये। घर में घुसने व सामान न मिलने की चोरों की पूटेज सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है ।