कोंच

तहसील क्षेत्र के 12 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दिखी सख्ती

कोंच(जालौन)। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से तहसील के सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर सुचारु रूप से प्रांरभ हो गई हैं। शासन के आदेश पर तथा जिला प्रशासन के निर्देशन में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रशासन कड़ाई पर आमादा नजर आया। सभी परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी नजर रख रहे हैं। पहाड़गांव के श्रीराम इंटर कॉलिज परीक्षा केंद्र पर थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का पेपर प्रांरभ होते ही केंद्र व्यवस्थापक ज्ञानचंद्र कैथवास, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक चंद्रप्रकाश मौर्या की देखरेख में परीक्षा में चाक चैबंद व्यवस्थाएं देखीं जा रही हैं। कक्षों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। वहीं नगर में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज, नाथूराम बालिका इंटर कॉलिज और सेठ व्रन्दावन इंटर कॉलिज में भी दोनों पालियों में पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई। नायब तहसीलदार विदित कुमार ने नगर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखते हुए केंद्र प्रभारियों के साथ मिलकर कक्षों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button