0 आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कोंच(जालौन)। विकास खंड नदीगांव के जुगराजपुरा में दबंग व्यक्ति की खुली गुंडई देखी गई है जहां के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के साथ जमकर मारपीट की गई है लेकिन अभी तक दबंग के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो पाना हैरान करने वाली बात है। गांव के दबंग ने विद्यालय में घुसकर गाली गलौज करते हुए प्रधानाध्यापक को बिना रुके पचासों तमाचे जड़ दिये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई से आहत प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूरी घटना बुधवार की बताई जा रही है।
नदीगांव विकासखंड के ग्राम जुगराजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक राधामोहन बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान गांव का दबंग कमल सिंह जाटव स्कूल में आ धमका और राधामोहन को बाहर निकाल कर गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। स्कूल के बाहर खड़े कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। सरेआम अपमानित हुए प्रधानाध्यापक ने मामले की तहरीर रेंढर थाने में देकर अवगत कराया कि उक्त दबंग कमलसिंह की पत्नी विद्यालय में रसोईया के पद पर तैनात है। उसका मानदेय नहीं मिला है, इसी बात से खुन्नस खाकर कमलसिंह ने उसके साथ सरेआम मारपीट करते हुए उसे बेइज्जत किया। वहीं प्रधानाध्यापक के साथ हुई मारपीट के बाद ग्रामीणों में कमलसिंह के प्रति जबरदस्त गुस्सा तो है लेकिन दबंग का गांव में इतना खौफ है कि पूरे गांव ने ही मौन ओढ़ लिया है। एसओ रेंढर अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोषियों को कड़ी सजा की मांग की शिक्षक संघ ने
जुगराजपुरा में शिक्षक की पिटाई के मामले को लेकर शिक्षक संघ भी खासा आगबबूला है। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक नदीगांव के अध्यक्ष कृष्णकांत वाजपेयी ने कहा है कि शिक्षकों के साथ इस तरह की अभद्रतापूर्ण वारदातें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
फोटो परिचय—
प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करता दबंग।