कोंच

वृद्ध, विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन का भरवाये गये फार्म

कोंच (जालौन)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्योलारी में आयुक्त झांसी मंडल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर वृद्ध विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने के क्रम में गुरुवार को कैंप लगाया गया। इस शिविर में जिला व स्थानीय स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
आयोजित शिविर में पेंशन से संबंधित फार्म भरकर जमा किए गए, यह फार्म यहां से ब्लॉक जाएंगे। उप विकास खंड अधिकारी राजेश तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव प्रशांत दुवे, समाज कल्याण विभाग उरई से पवन कुमार, महिला कल्याण विभाग से जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बुद्ध सिंह कुशवाहा, पंचायत सहायक अमरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। कैंप में लगभग 10 लोगों ने अपने फॉर्म जमा कराए। ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मौजूद अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे हुए थे। यह लोग शिविर के बारे में अपेक्षित जानकारी ग्रामीणों को दे रहे थे व सरकार की योजनाओं से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने का भी काम कर रहे थे। शिविर के दौरान ग्रामीणों को बैठने, पेयजल व छाया आदि की सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल थीं। इसके अलावा उन्हें क्या-क्या कागजात किस योजना के फार्म के लिए लाने हैं, सभी कुछ अच्छे से बताया जा रहा था। शिविर में कलाकार वर्ग, विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के फार्म आए।
फोटो परिचय—
विपन्न कलाकारों के पेंषन फार्म भरते कर्मचारी।

Related Articles

Back to top button