कालपी

समस्याओं को लेकर आक्रोशित गल्ला व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

अमित गुप्ता

कालपी जालौन सरकार की गलत नीतियों से नाराज गल्ला व्यापारियों ने प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के निदान करने की मांग उठाई है।
गुरुवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के परिसर में गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिशु यादव के नेतृत्व में कारोबारी एकत्रित हो गए। मंडी कार्यालय पहुंच कर मंडी सभापति एवं सचिव के प्रतिनिधि ज्ञापन सौपते हुए गल्ला व्यवसायियों ने अवगत कराया कि दाल, चावल, आटा सहित कई अन्य ब्रांडेड की पैकिंग में 5% जीएसटी कर लगा देने से महंगाई, किसानों की आय तथा उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त चार्ज पड़ेगा। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि व्यापारियों द्वारा माल विक्रय पर मंडी गेट पास स्वयं ऑनलाइन कराना या मंडी टैक्स गेट पास से पूर्व जमा करना भी विषम स्थित है।
इस प्रक्रिया से व्यापार बाधित होगा।उन्होंने कहा कि कृषक इनाम के नाम पर विक्रय व्यवस्था में अनियमितता आना निश्चित है। व्यापारी, कृषक उत्पादन बिक्रय धनराशि मंडी समिति को देगा। फिर मंडी समिति उक्त धनराशि की चैक को कृषकों को देगी। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा किसानों के लिए दिक्कत पैदा करेगी। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश पुरवार, उ राजेश खत्री नरेंद्र अग्रवाल देवेंद्र कुमार मोहम्मद इलियास राकेश यादव रूप सिंह मुखिया आदि शामिल रहे।

फोटो – समस्याओं को लेकर व्यापारी ज्ञापन सौपते हुए

Related Articles

Back to top button