
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नगर के छत्रसाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 27 जुलाई दिन रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने शनिवार को छत्रसाल इंटर कॉलेज में निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था को परखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी ड्यूटी अधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा की निगरानी के लिए जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं। स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच, और सोशल मीडिया निगरानी टीम को सतर्क मोड पर रखा गया है। कहा कि यदि परीक्षा में कोई गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि पाई जाती है तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. राकेश निरंजन समेत स्टाफ उपस्थित रहा।