कोंच

कुल्हाड़ी के हमले में घायल ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। ईंटा रखकर अबैध कब्जा करने के एक मामले को लेकर कुल्हाड़ी से किये गये हमले में घायल व्यक्ति ने थाना कैलिया पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलैला निवासी सुरेश पुत्र राजाराम ने मंगलवार को सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित उसके बाड़े पर अबैध रूप से कब्जा करने की नीयत से छोटेलाल व भगवानसिंह ने अपने ईंटे रख लिए थे।सोमवार को उसने ईंटे हटाने के लिए कहा और जब ईंटे नहीं हटाये तो वह खुद ही ईंटे हटाने लगा जिसको लेकर उक्त दोनों ने आधा बाड़ा अपना बताते हुए अपने परिजनों संग मिलकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।भगवान सिंह ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।सुरेश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना के तुरंत बाद वह थाना कैलिया पहुंचा जहां से पुलिस उसे सीएचसी कोंच और फिर जिला अस्पताल उरई लेकर गयी जहां उसकी डॉक्टरी हुई।सुरेश ने प्रार्थना पत्र में आगे बताया कि थाना पुलिस ने इसके बाबजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की, उल्टा उसके परिजनों के 5 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर दी गयी है जबकि आरोपियों में से 1 व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही की है।सुरेश ने सीओ से कुल्हाड़ी से हमला करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button