
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। महिला के हिस्से की जमीन को कब्जाने की नीयत से तार फेंसिंग करने एवं मना करने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला ने कोतवाली मंे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महिला मिंटो देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसके नाम मौजा लहर में खेती है। उसे व उसके दो बेटों को रुपयों की आवश्यकता थी इसलिए उसने अपने हिस्से की खेती को विक्रय कर दिया था। लेकिन उसके परिवार के ही लोग ऐसा नहीं करने दे रहे हैं। उल्टा उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से रातों रात तार फेंसिंग करा दी है। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह धमका रहे हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।