जालौन

जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति ठप्प 

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। नगर के चुर्खी मार्ग स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति बुधवार और गुरुवार को पूरी तरह ठप रही। इस तकनीकी खराबी को लेकर न तो जल संस्थान की ओर से समय पर कोई कदम उठाया गया और न ही ठेकेदार ने तत्परता दिखाई, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
चुर्खी मार्ग स्थित बालाजी मंदिर चौराहे के समीप जल संस्थान का ट्यूबवेल स्थापित है, जिससे मोहल्ला जोशियाना, दबगरान, हरीपुरा, फर्दनवीस, चुर्खीबाल, भवानीराम और चुर्खी रोड क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है। बुधवार सुबह अचानक इस ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई। मोटर के रुकते ही इन सभी मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय निवासी अनुराग, पवन, भूपेद्र, विनय आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही नलों से पानी आना बंद हो गया था। जानकारी करने पर पता चला कि ट्यूबवेल की मोटर जल चुकी है। इस सूचना को तत्काल जल संस्थान को दी थी। लेकिन इसको सुधारने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। दोपहर बाद जब अधिशासी अभियंता सोमप्रकाश से शिकायत की गई, तो थोड़ी देर के लिए विभाग हरकत में आया, लेकिन कुछ समय बाद फिर सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया। गुरुवार को भी दोपहर तक कोई ठीक करने नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि जहां गर्मी में पानी का महत्व और आवश्यकता बढ़ जाती है, वहीं जल संस्थान और ठेकेदार की लापरवाही ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी है। महिलाएं बाल्टियां और मटके लेकर हैंडपंपों से पानी भरने को मजबूर रहीं। गुरुवार की शाम को जाकर कर्मचारी मोटर खोलने के लिए पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मोटर को खोला जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button