कोंच(जालौन)। बुधवार को बारसंघ कोंच ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर एकता और बंधुत्व को बढावा देने पर बल दिया।
जिला बार संघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य, बारसंघ अध्यक्ष कोंच संजीव तिवारी की अध्यक्षता एवं जिला मुख्यालय से आए जिला बारसंघ के पदाधिकारी महासचिव उपेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एपी यादव, कोषाध्यक्ष दीपक कुलश्रेष्ठ, गजेंद्र कुमार, रमाकांत दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित, लक्ष्मीकांत पाठक, प्रदीप सक्सेना, अरविंद पाठक, पवन कुमार अग्निहोत्री आदि के विशिष्ट आतिथ्य में तहसील सभागार में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। रंग, गुलाल और फूलों की होली खेलने के बाद मंचस्थ अतिथि अधिवक्ताओं ने कहा कि यह पर्व हमें न केवल मिलजुल कर रहना सिखाता है बल्कि यह भी सिखाता है कि हम कैसे दूसरों के काम आ सकते हैं। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।कवियों और साहित्यकारों ने रचनाएं सुनाईं। बार महामंत्री वीरेंद्र जाटव ने सभी का आभार जताया। संचालन राकेश तिवारी ने किया। इस दौरान विज्ञान सीरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता, रामशरण कुशवाहा, कमलेश चोपड़ा, पीडी रिछारिया, सुनील लोहिया, मोहम्मद अफजाल खान, विनोद निरंजन सेता,कुलदीप सौनकिया, अवधेश दुवे, अरविंद दीक्षित, संतोष नायक, रामहरी कुशवाहा, ओमप्रकाश कौशिक, अतुल चतुर्वेदी, कवि चंद्रप्रकाश गुप्ता, नंदराम भावुक, संतोष तिवारी, दिनेश मानव, सिद्धांत सीरौठिया, मोहनदास नगाइच, विकास श्रीवास्तव, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ मिश्रा, राघवेंद्र आनंद विदुआ, अमित श्रीवास्तव, शौकत अली, पुष्कर राज बूटौलिया, रामबाबू निरंजन, योगेंद्र अरूसिया, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड कोंच का होली मिलन समारोह ग्राम सामी के पंचायत सभागार में ग्राम प्रधान आनंद पचैरी के संयोजकत्व में आयोजित किया गया जिसमें संघ के जिला प्रचारक यशवीर अतिथि के रूप में शामिल रहे जिन्होंने मां सरस्वती सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर गुलाल लगाकर समारोह की शुरुआत की, तदुपरांत स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में जिला प्रचारक ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता संप्रभुता रखने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। समाज के सभी बंधुओं को जातियों में न बंटकर एक साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना होगा।होली पर्व यह संदेश देता है की जब संपूर्ण समाज एक होगा तभी भारत राष्ट्र एक हो सकेगा और भारत राष्ट्र एक होगा तो पूर्व में कश्मीर में जो समस्याएं हुई हैं वह दोबारा कभी नहीं होंगी और भारत पुनः अखण्ड भारत होगा। अंत में जिला प्रचारक ने द कश्मीर फाइल फिल्म अपने परिवार के साथ बैठकर देखने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान खंड प्रचारक उपेंद्र, खंड कार्यवाह सागर कृष्ण शास्त्री, शिशिर प्रताप उपाध्यक्ष विहिप, रिंकेश, अवधेश पटेल प्रधान पचीपुरी, दिग्विजय सिंह गेंदोली, शंकरसिंह रतनपुरा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
होली खेलते आरएसएस के स्वयं सेवक।