कोंच

रामलला मंदिर में रंग पंचमी उत्सव पर भजन संकीर्तन का आयोजन

कोंच (जालौन)। नगर के ऐतिहासिक व प्राचीन रामलला मंदिर में रंगपंचमी के अवसर पर भक्ति भजन संकीर्तन का मनमोहक आयोजन किया गया। भक्तों ने रामलला संग होली खेलने का आनंद लिया। मंदिर के एकादश गद्दीधर महंत रघुनाथ दास ने भक्तों को आशीर्वाद दिया, पुजारी गोविंद दास ने सभी को रंग-गुलाल लगाया। कल्याण राय मंदिर में भी रंगपंचमी की रात होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सदियों पुराने रामलला मंदिर में रंग पंचमी पर भक्ति गीत और शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम देर शाम से शुरू हुआ जो काफी रात गए तक जारी रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए गायकों और संगीत मर्मज्ञों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों, भजनों और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां देकर रामलला सरकार को रिझाने का प्रयास किया। श्रद्धालुओं ने भी आनंदित होकर भक्ति सागर में खूब गोते लगाए। गायकों ने, ‘एक बार जो रघुवर की नजरों का इशारा हो जाए, तेरी नजर में हो जाऊं मैं दुनिया से किनारा हो जाये‘, ‘शीश पे खड़ाऊं अंखियों में पानी, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी‘, ‘सत्यम शिवम सुंदरम‘ आदि की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। तनिष्क पाठक ने ‘खेली वरसाने में होरी‘ तथा गोकुल की हर गली में‘ आदि होली गीत सुनाए। रिया कुशवाहा ने ‘आन मिलो सजना‘ के माध्यम से कान्हा को रिझाने का प्रयास किया। अदिति, सृष्टि वर्मा आदि ने भी मनमोहक होरी गीत व भजन सुनाए। संचालन संगीत के अध्यापक ग्यासीलाल याज्ञिक ने किया। तवले पर महेश संगत कर रहे थे। क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने भगवान रामलला सरकार के दर्शन कर गुलाल भेंट किया और अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद रामलला सरकार से प्राप्त किया। मंदिर के महंत रघुनाथदास ने दर्शनार्थियों के मस्तक पर गुलाल लगा कर आशीर्वाद दिया। पुजारी गोविंद दास व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। इधर, धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कल्याण राय मंदिर में भी रंगपंचमी की रात होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राधा-कृष्ण विराजमान मंदिर को रंग-गुलाल निवेदित कर भोग लगाया गया। तत्पश्चात उपस्थित भक्त समुदाय को गुलाल लगाकर होली मिलन संपन्न हुआ। इस दौरान सभा के मंत्री मिथलेश गुप्ता, रमेश तिवारी, नवनीत गुप्ता, जय मुखिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button