कोंच

एनएसएस शिविर में जनसंख्या नियंत्रण हेतु किया गया जागरूक

कोंच(जालौन)। तीतरा खलीलपुर स्थित एमएसडी महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई द्वारा चयनित ग्राम खेड़ाबेडा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पंचम दिवस जनसंख्या नियंत्रण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में अतिथि के रूप में मंचासीन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री विकास पटेल धनौरा, युवा समाजसेवी राजाबाबू किशुनपुरा ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी की शुरुआत की, तदुपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना गायी। महाविद्यालय कर्मियों ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। संगोष्ठी में अतिथियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों को ‘हम दो हमारे दो‘‘ का ध्येय समझाते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश के अंदर बढ़ती आबादी हर स्तर पर चिंता का सबब है और अगर हम लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण पर काबू नहीं किया तो बढ़ती आबादी देश में अनेक संकटों का वाहक बनेगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर अब सख्त कानून बनाये जाने की महती आवश्यकता है। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया।इस दौरान प्राचार्य डॉ. भंवर सिंह, मनोज निरंजन, अनिल निरंजन, वीरसिंह, विवेक कुमार, अंशुल निरंजन, शैलेन्द्र कुमार, बृजेन्द्र निरंजन, राजभईया, राघवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार, डॉ. बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button