कोंच

नगर के चार परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ

कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2022 बोर्ड परीक्षा आज गुरुवार से प्रारंभ होंगी।नगर में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं जिनमें सेठ व्रन्दावन, कमला नेहरू, नाथूराम व बालिका विद्या मंदिर शामिल है। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11ः15 तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 05ः15 बजे तक सम्पन्न की जायेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेठ व्रन्दावन में हाईस्कूल में 408 व इंटरमीडिएट में 341,कमला नेहरू में हाईस्कूल में 176 व इंटरमीडिएट में 143,नाथूराम में हाईस्कूल में 151 व इंटरमीडिएट में 170 और बालिका विद्या मंदिर में हाईस्कूल में 125 व इंटरमीडिएट में 139 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।कमला नेहरू व नाथूराम में सिर्फ बालिका परीक्षार्थी ही शामिल होंगी।उधर, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की कवायद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चारों परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्र प्रभारियों की देखरेख में सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गयीं हैं।

Related Articles

Back to top button