जालौन

पॉलीथीन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती से चलाया अभियान

जालौन(उरई)। नगर में पॉलीथीन के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती से अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों के यहां से तकरीबन 12 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गई। दुकानदारों को आइंदा दुकान में पॉलीथीन न मिलने की हिदायत देकर छोड़ा गया। अगली बार पॉलीथीन मिलने पर कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई। सुप्रीम कोर्ट व प्रदेश सरकार के निर्देश पर 50 माइक्रोन तक की पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने नगर की दुकानों पर पॉलीथीन की चेकिंग की गई। बाजार बैठगंज में डोर टू डोर चले अभियान में आधा दर्जन दुकानों से लगभग 12 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गई। सफाई निरीक्षक ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग बंद हो चुका है। आइंदा यदि दुकानों पर पॉलीथीन मिलती है। तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दुकानों पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक है। यदि आप पॉलीथीन में कोई खाद्य पदार्थ ले जाते हैं। तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का भी खतरा रहता है। इतना ही नहीं पॉलीथीन पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। पॉलीथीन वर्षों तक मिट्टी में गलकर नष्ट नहीं होती है। जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति क्षीण होती है। इसके अलावा यदि कोई पशु पॉलीथीन को खा लेता है तो उसकी मृत्यु तक हो सकती है। ऐसे में पॉलीथीन का प्रयोग कदापि न करें। यदि कोई कोई पॉलीथीन में सामान देता है तो उसे भी मना करें।

Related Articles

Back to top button