उरई

महारानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में आयोजित

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक महारानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में आयोजित की गई। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा अधिक से अधिक कृषकों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर उनको सुरक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पेंशन के पेंडिंग प्रकरणों का तत्काल सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण अभियान की तैयारी अभी से ही पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए चयनित स्थान पर गड्ढे खोद लिए जाएं ताकि बरसात आने पर तत्काल वृक्षारोपण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक एक विद्यालय गोद दिया जाए और समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए सभी जनपद स्तरीय अधिकारी प्रेरणा एप भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल रखेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर अध्यापकों की समयबद्ध ढंग से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार समर्थित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता के साथ लोन दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदन कर्ताओं को प्राथमिकता के साथ आवेदन स्वीकृत करें एक भी आवेदन लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में चारा, पानी, भूसा व छाया की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। अन्ना पशुओं को किसी भी दशा में बिना चरवाहे के खुला ना छोड़ा जाए शाम को सभी अन्ना जानवर अनिवार्य रूप से गौशालाओं में अंदर होने चाहिए कोई भी अन्ना जानवर सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए यह सुनिश्चित कर लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दवा की उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, 102 एंबुलेंस सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को समय बाद व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री आवास योजना कौशल विकास मिशन स्वरोजगार संबंधित योजना ओडीओपी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अष्टम व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा कर संबंधित को दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, डीएफओ प्रकाश नारायण तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button