कोंच

कथित रिश्तेदारी गाढ़कर पीआरबी सिपाही पर धमकी देकर प्लॉट हड़पने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। कथित रूप से मामा भांजे का रिश्ता गाढ़कर घर में आने वाले एक पीआरबी सिपाही पर तमंचे की दम पर धमकी देकर प्लॉट हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के छोटी दोहर निवासी हरचरन पुत्र भदोले ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके कोई संतान नहीं है।बीते कुछ समय पूर्व शिवाजी नगर झाँसी निवासी एक व्यक्ति कथित रूप से उसके साथ मामा भांजे का रिश्ता गांठकर उसके घर पर आने जाने लगा।उक्त युवक हर काम में उसकी सहायता करने लगा जिससे वह उसके विश्वास में आ गया।उक्त व्यक्ति पीआरबी सिपाही के रूप में कोंच व नदीगांव में तैनात रहा जिसकी वजह से वह उसके घर पर ही रहने लगा।हरचरन ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त व्यक्ति उसे शराब आदि भी पिलाता रहा और फिर 22 जून 2020 को उक्त व्यक्ति ने तमंचे का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उससे मौजा आराजी लेन में स्थित उसके प्लॉट में से 5 हजार वर्ग फीट हिस्सा अपने नाम करा लिया और इसके बदले उसे कोई रुपये भी नहीं मिले।बीती 1 मई को उक्त व्यक्ति प्लॉट पर पहुंचा और निर्माण कार्य कराने लगा तो उसने विरोध किया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज कर उसे मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।हरचरन ने मामले को लेकर कथित भांजेध्पीआरबी सिपाही पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button