जालौन

आज के समय में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाना चाहिए: अभिषेक पटेल

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। आज के समय में महिलाओं स्वरोजगार अपनाना चाहिए। इससे उनकी आत्मनिर्भरता तो बढ़ेगी ही साथ में परिवार की आय बढ़ेगी जिससे परिवार खुशहाल होगा।यह बात ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि झांसी मंडल के प्रबंधक अभिषेक पटेल पटेल ने कही।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार से महिलाओं के लिए महिला ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय कार्यालय झांसी से मुख्य प्रबंधक अभिषेक पटेल ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार की महत्ता बताते हुए स्वावलंबन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं तथा परिवार को बेहतर ढंग से चला सकती है। विशिष्ट अतिथि संदीप यादव खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को सशक्त बनाने में इंडियन बैंक आरसेटी की भूमिका की सराहना की। आरसेटी निदेशक राकेश चंद्र त्रिवेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में आरसेटी को उत्तरोक्तर प्रगति की राह पर अग्रसर करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रकाश शुक्ला संकाय सदस्य ने किया। इस मौके पर विभाष कुमार साहा पूर्व निदेशक आर सेटी, रवि शुक्ला संकाय सदस्य,संतोष पांचाल कार्यालय सहायक कंधीलाल समस्त आरसेटी स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button