जालौन

सतगुरु कबीर विश्राम आश्रम खंडेराव में हुआ सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन –

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई) ।   सतगुरु कबीर विश्राम आश्रम मोहल्ला नया खंडेराव जालौन में महंत गुरु प्रसाद साहब के संरक्षण एवं डॉ नंदकिशोर की अध्यक्षता में प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें पधारे सभी संतो ने कबीर दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कबीर दास जी की महिमा का गुणगान किया बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित इटहिया ने बताया कि कबीर दास जी का प्रादुर्भाव ऐसे समय में हुआ जब हमारा देश तमाम कुरितियां से ग्रस्त था समाज रूढ़िवादिता एवं आडंबर से भरा पड़ा था धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर समाज में नफरत का वातावरण फैलाया जा रहा था ऐसे समय में कबीर दास जी ने अपने दोहे एवं साखी के माध्यम से समाज में जन चेतना का संचार किया और समाज में फैली तमाम कुर्तियों पर जबर्दस्त प्रहार किया कबीर दास जी ने जहां इस्लाम धर्म पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि काकर पाथर जोड़ कर मस्जिद लई बनाय तार चढ़ी मुल्ला बाॅक दे क्या बहरा हुआ खुदाय वहीं उन्होंने हिंदू धर्म लंम्बियो को भी कड़ी नसीहत देते हुए लिखा पाहन पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहाड़ घर की चक्की काए न पूजे पीस खाए संसार सत्संग का संचालन पुजारी श्यामसुंदर दास ने किया इस अवसर पर तमाम संतो ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रमुख रूप से संत लाल दास साहब मंगलदास साहब गंगा दास साहब जगदीश दास साहब सुंदर दास साहब ज्ञानदा साहब रमाकांत तिवारी सुखदेव साहब धर्मदास साहब रामदास साहब भुजबल दास साहब श्याम दास साहब तुलसीदास साहब आदि

Related Articles

Back to top button