अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पानी की निकासी की समस्या को लेकर नगर पालिका ने अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाकर नगर के नालों की सफाई शुरू करा दी।
नगर क्षेत्र में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 33 नाले है जो नगर के तालाबों के पानी के निकासी करते हैं। पानी की निकासी प्रभावित न हो तथा नाले ओवरफ्लो न होने इसके लिए प्रयास कर दिये गये हैं। ई ओ डी डी सिंह व सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में नालों की सफाई का काम मोहल्ला हिरदेशाह से शुरू कर दिया गया है। इसके बाद चुर्खी रोड, धर्मशाला, हरीपुरा, फर्दनवीस, चैधरयाना, घुआताल, भवानीराम, जोशियाना समेत नगर के सभी मोहल्लों के नालों की सफाई करायी जायेगी। सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि नालों का सफाई लगातार बरसात तक चलेगा। बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई करायी जायेगी तथा सिल्ट हटायी जायेगी जिससे जल भराव की समस्या न हो।
फोटो परिचय–
नाले सफाई करते सफाई कर्मचारी।