कोंच

महतवानी ग्राम सभा की खुली बैठक में किया गया सोशल ऑडिट

कोंच(जालौन)। विकास खंड नदीगांव की ग्राम पंचायत व विधायक मूलचंद्र निरंजन के पैतृक ग्राम महतवानी में ग्रामसभा की खुली बैठक गांव में बने सचिवालय में की गई जिसमें ग्रामसभा में कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जॉब कार्ड धारक सत्यम विश्वकर्मा को बैठक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर अशोक विक्रम (बीआरपी) के नेतृत्व में गठित ब्लॉक स्तरीय आडिट टीम द्वारा किया गया जिसमें पिछले वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई एवं कराए गए कार्यों को पढ़कर मौजूद ग्रामीणों को सुनाया गया। सोशल ऑडिट टीम द्वारा तैयार ड्राफ्ट प्रतिवेदन एवं उल्लिखित तथ्यात्मक विंदुओं एवं इंगित अनियमितताओं पर बहस एवं सम्यक विचार विमर्श भी किया गया। टीम द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कामों में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों समेत गौशाला, वृक्षारोपण, गूल खुदाई, आरसीसी आदि कार्य कराए गए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र कुमार निरंजन, प्रधान गुरुदयाल जाटव,रोजगार सेवक ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान अनिल निरंजन, सफाई कर्मी गुलाब सिंह, दीपक कुमार, पंचायत सहायक शिवम वर्मा, अजय कुमार, आशाराम, धर्मेंद्र कुमार, इंद्रकुमार, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
ग्राम सभा की खुली बैठक में भाग लेते ग्राम पंचायत सदस्य।

Related Articles

Back to top button