अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उरगांव जा रहे किसान की बाइक समेत 5 हजार रुपये नगद व मोबाइल छीना। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी अंजनी तिवारी किसी काम के चलते अपने गांव से उरगांव बाइक से जा रहे थे। दोपहर लगभग 2 बजे उरगांव पहुंचने से करीब एक किमी पहले उन्हें लघुशंका महसूस हुई तो सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वह लघुशंका करने लगे। बाइक की चाबी उन्होंने बाइक में ही लगी छोड़ दी। इसी दौरान पीछे से मुंह पर अंगौछा बांधे हुए दो बाइक सवार युवक वहां आए। अंजनी ने बताया कि युवकों ने बाइक वहीं रोक दी और पीछे बैठा हुआ एक युवक बाइक से उतरा और वह सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठकर उसे स्टार्ट करने लगा। जब उन्होंने युवक को बाइक स्टार्ट करते हुए देखा तो उसे रोका। लघुशंका छोड़कर वह बाइक की चाबी निकालने लगे दूसरा युवक भी बाइक से उतर आया और उनके साथ न केवल मारपीट कर दी। बल्कि जेब में पड़े हुए 5 हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद एक युवक बाइक लेकर उरगांव की ओर भाग गया। जबकि दूसरा युवक उनकी बाइक लेकर जालौन की ओर भाग गया। बाद में मौके से निकल रहे लोगों को रोककर उन्होंने घटना की जानकारी दी और वह कोतवाली पहुंचे हैं। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।