अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। श्रीशनि धाम सेवा समिति के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित श्रीशनि अनुष्ठान महायज्ञ की रूपरेखा बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
श्रीशनि धाम सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीशनि धाम गूढ़ा में आयोजित बैठक में श्रीवनखंडी देवी शक्ति पीठ के महंत व संरक्षक जमुनादास महाराज ने कहा कि नववर्ष एवं नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीशनि धाम गूढ़ा में सात दिवसीय शनि अनुष्ठान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ का शुभारंभ 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगा एवं समापन 9 अप्रैल को होगा। 10 अप्रैल को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। यज्ञ संपन्न कराने की जिम्मेदारी श्रीधाम वृंदावन से पधारने वाले यज्ञाचार्य पं. निखिल कृष्ण शास्त्री को सौंपी गई है। 3 प्रैल से यज्ञस्थल पर दिन में रामकथा एवं रात्रि में रामलीला का आयोजन होगा। रामकथा के लिए श्रीधाम अयोध्या से मानस वैष्णवी किशोरीजी को बुलाया गया है। संगीत और संचालन की जिम्मेदारी दीपक महाराज को सौंपी गई है। बताया कि नगर क्षेत्र में पहली बार संपन्न होने वाले श्रीशनि अनुष्ठान महायज्ञ में भक्त समस्याओं के समाधान के लिए महामृत्युंजय जाप, नवग्रह जाप, शनि शांति, शतचंडी, श्रीमद् भगवत मूल पाठ आदि करवा सकते हैं। यज्ञ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।