जालौन

सड़क हादसे में दिवंगतों की मौत पर आत्मशांति हेतु की प्रार्थना

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले कारोबारी पिता एवं पुत्री समेत चालक की मृत्यु होने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष के आवास पर शोकसभा संपन्न हुई। जिसमें दिवंगतों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शुक्रवार की रात मथुरा वृंदावन से राधा कृष्ण के दर्शन कर परिवार व दोस्त के साथ कार से लौट रहे कारोबारी दिलीप पुरवार की कार सड़क हादसे में इटावा के बकेवर के पास सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में चैधरयाना निवासी दिलीप उर्फ दीपू पुरवार, उनकी बेटी आयुषी व चालक नरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बब्बू निवासी नारोभास्कर की मौत हो गई थी। एक साथ तीन मौतों पर नगरवासी दुखी हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के आवास पर कायस्थ समाज के लोगों ने शोकसभा की। जिसमें दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखा एवं परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। साथ दुर्घटना में घायल दीपू की पत्नी अंजली, भतीजी शिवानी व मित्र अजय राठौर के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी प्रार्थना की। इस मौके पर सभासद विनय श्रीवास्तव, राहुल चित्रांश, आयुष श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, मधुशेखर श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, रामजी सक्सेना, राहुल नगरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button