जालौन

सफाई कर्मी के गायब रहने से कुठौंदा बुजुर्ग में लगा गंदगी का अंबार

0 जगह-जगह नालियों का गंदा पानी बह रहा सड़क पर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग में सफाईकर्मी के न आने से गांव में सफाई व्यवस्था चैपट है। गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नियमित नहीं पहुंचता है। पहुंचता भी है तो खानापूर्ति करके चला जाता है। जिसके कारण गांव में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। सफाई कर्मचारी होने के बाद भी गांव की सफाई नहीं हो रही है। गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यह गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गांव में आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर के पास गंदगी से नाली पटी है जिसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मंदिर आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही है।इसके साथ गांव की गलियों की सफाई न होने से गलियों में कूड़ा करकट नजर आता है। जिसके चलते ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल है। हालत यह है कि ग्रामीण अपन बच्चों को घर के बाहर खेलने के लिए भेजने से कतराते हैं। ग्रामीण अमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह चैहान आदि बताते हैं कि गांव में सफाई कर्मी के न आने से सफाई व्यवस्था चैपट पड़ी हुई है। इस बावत वह कई बार ब्लाॅक में लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने से सफाईकर्मी नहीं आ रहा है। उन्होंने बीडीओ से मांग करते हुए कि जनहित में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते गांव में नियमित सफाईकर्मी भेजा जाए ताकि गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
फोटो परिचय–
नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता।

Related Articles

Back to top button