उरई

राठौर कल्याण समिति ने मनाया होली मिलन समारोह

उरई(जालौन)। सोनेलाल राठौर के आवास पर राठौर कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता काली प्रसाद राठौर ने की। कार्यक्रम में राठौर कल्याण समिति के जिला उपाध्यक्ष आलोक राठौर ने अपने बिचार रखते हुए कहा कि हमें अपने समाज को एकजुट रखना होगा और समाज के लिए कुछ करने के लिए हमें घर से निकलना होगा क्योंकि आगामी कुछ महीनों में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव आ रहे हैं जिनमें राठौर समाज को भी दावेदारी करनी होगी और हम लोगों को अपनी समाज के प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट होकर तनमन धन से लगना होगा। तभी हम अपनी समाज को आगे बढ़ा पाएंगें क्योंकि विभिन्न दलों के नेता कहते है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी कार्यक्रम में सजतीय बंधुओं ने होली मिलन समारोह मनाते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अतर सिंह, अशोक राठौर जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, रमेशचन्द्र, सुरजीत, प्रमोद, जगराम प्रधान रामलखन, मंशाराम, उमाशंकर, राजाबाबू, अजय, सोवरन, अर्जुन, संजीब जितेंद्र, सुनील, शिवराज सहित तमाम सजतीय बन्धु मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
होली मिलन समारोह में शामिल लोग।

Related Articles

Back to top button