0 सिरसा कलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जालौन के कुशल नेतृत्व मैं सिरसा कलार पुलिस थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी अपने हमराही के साथ थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान पर निकले थे और इटहरिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक स्प्लेंडर प्लस बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए तो उन्होंने पूछताछ के लिए रोका जब उनसे कडाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह चोरी की बाइक लिए हुए हैं। इस पर पुलिस ने इरशाद पुत्र शहीद खान देवी शरण पुत्र बलराम राजेश पुत्र कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर दो हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एक स्कूटी ग्राम गधेला को जाने वाली नहर पुलिया के नीचे से बरामद करने के बाद उनके स्थानीय हाजा मैं ले जाकर पर धारा 411 ,413 ,414, 420 इरशाद उर्फ गुड्डू और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।जब अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है हम लोगों ने एक बाइकें जनपद फिरोजाबाद से चुराई थी। इसके अतिरिक्त एक मोटर साइकिल इटावा से पिछले महीने चुराई थी एक स्कूटी जनपद आगरा से चुराई थी हम लोग चुराई हुई बाइकों को बेचने जा रहे थे इसी बीच पुलिस से सामना हो गया और पकड़े गए। अब पुलिस पकड़े गए अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों की पुलिस से कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम तेज तर्रार छवि के लिए जानने वाले सिरसा कलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार कॉन्स्टेबल संजय गुप्ता, सह चालक कांस्टेबल अंकित पांडे शामिल थे।