जालौन

वृंदावन से लौटते हुआ हादसा पिता, पुत्री, चालक की मौत

0 पत्नी, भतीजी व पारिवारिक दोस्त गंभीर रूप से घायल

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। होली के पर्व पर मथुरा वृन्दावन रात में दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार बकेबर के पास खड़े ट्रक में घुसी। हादसे में पिता पुत्री व चालक की मौत हुई। वहीं, पत्नी भतीजी व पारिवारिक दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चैधरयाना निवासी व्यापारी दिलीप उर्फ दीपू पोरवाल (45) पुत्र गिरिराज सब्जी मंडी के पास कंफेक्शनरी व जनरल स्टोर की दुकान किये हैं। होली के पर्व पर वह 17 मार्च को वह होली जलाकर रात्रि करीब 10 बजे पत्नी अंजली (42), पुत्री आयुषी (18), भतीजी शिवानी (21) पुत्री जितेंद्र कुमार पोरवाल, पारिवारिक मित्र अजय राठौर (33) पुत्र किशन राठौर निवासी फर्दनवीस, चालक नरेंद्र उर्फ बब्बू (35) पुत्र प्रेमनारायण निवासी नारोभास्कर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा वृन्दावन में दर्शन के लिये निकले थे। शुक्रवार को दिन में पूजा अर्चना के बाद रात करीब 8 बजे वह वापस घर लौटने लगे। रात्रि करीब 1 बजे उनकी कार इटावा से निकलकर बकेबर के पास पहुंची। तभी उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन गेट नही कहा। तब गैस कटर से गेट को काटकर कार के अंदर से सभी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दिलीप उर्फ दीपू पोरवाल, पुत्री आयुषी व चालक नरेंद्र उर्फ बब्बू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी अंजली, भतीजी शिवानी व पारिवारिक मित्र अजय राठौर को सैफई में भर्ती कराया है।

Related Articles

Back to top button