मीटिंग में एसडीएम, तहसीलदार ने दिये सख्त निर्देश
कालपी (जालौन)। मंगलवार को तहसीलदार बलराम गुप्ता की मौजूदगी में तथा उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में 15 अप्रैल से अभियान चलाकर सरकारी जमीनों एव काश्तकारों की भूमियों को अवैध कब्जे से सख्ती से मुक्त कराए जाने की रणनीति तैयार की गई। तहसील सभागार में आयोजित मीटिंग में तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता के द्वारा लेखपालों व कानूनगो को शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों एवं काश्तकारों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने के संबंध में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि आयुक्त झांसी मंडल झांसी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में यह विशेष अभियान दिनांक 15 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 14 मई 2022 तक चलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल व नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जों को चिन्हित कर अवैध कब्जे दारो के खिलाफ कार्यवाही हेतु उनकी सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध कब्जेदार शासन के नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध सम्बंधित थानों में एफआइआर दर्ज करते हुए हुए सक्षम धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में चेतावनी देते हुए कहा कि जमीनों में अवैध कब्जे को हटाना एवं भूमि को मुक्त करना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीटिंग में हरेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह चैहान, शिव कुमार दुबे, स्टेनो सलीम खान, इनामुल रहमान, सय्यद शहाबत हाशमी, प्रमोद दुबे समेत लेखपाल , कानूनगो तथा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो – मीटिंग करते एसडीएम तथा तहसीलदार