कुठौंद

प्रसिद्ध वैद्य लल्लन महाराज का निधन सर्वत्र शोक

कुठौंद (जालौन)। नगर के जाने-माने नाड़ी वैद्य एवं विद्वान पंडित रामशंकर मिश्र का बुधवार को 90 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई विदित हो कि वैद्य पंडित रामशंकर मिश्रा उर्फ लल्लन महाराज कुशल नाड़ी चिकित्सक के अलावा कर्मकांड के प्रकांड विद्वान थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गोलोक वासी हो गए हैं जिसने भी सुना उन्होंने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए एवं अंत्येष्टि स्थल पर जाकर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इस अपार दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button