कोंच(जालौन)। पुलिस के सिपाही ने दुर्घटना में घायल जरूरतमंद मरीज को खून देकर मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी के मुताबिक उरई निवासी आशीष कुमार नामक व्यक्ति का गत रोज एक्सीडेंट हो गया था और अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने के कारण उसकी हालत नाजुक थी। घायल का इलाज मुस्कान हॉस्पिटल में चल रहा था। रक्त की जरूरत से संबंधित एक सूचना सार्वजनिक की गई थी जिसमें ‘बी‘ ग्रुप के खून की जरूरत थी। कोंच सीओ पेशी में तैनात सिपाही शुभम शर्मा ने उक्त सूचना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सोमवार को उरई जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज को देने के लिए ब्लड डोनेट किया। सिपाही के इस मानवीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
फोटो परिचय—
खून देता सिपाही शुभम शर्मा