कोंच

विद्युत विभाग का चेकिंग अभियान, 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव के चलते विद्युत चेकिंग व राजस्व वसूली अभियान बंद चल रहा था लेकिन अब उक्त अभियान प्रारंभ हो गया है जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में अवर अभियंता गौरव कुमार ने विभागीय कर्मियों को साथ लेकर नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लॉक कार्यालय के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 25 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटकर उन्हें विद्युत बकाया बिल शीघ्र ही जमा करने की चेतावनी दी गयी। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से कहा है कि अपना अपना विद्युत बिल समय से जमा कराएं। उन्होंने कहा कि निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button