कोंच

मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सीओ से लगायी गुहार

कोंच(जालौन)। मारपीट करने के आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सीओ से गुहार लगायी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासी अनीता पत्नी बबलू पांचाल ने सोमवार को सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर के सामने देवी देवताओं का एक चबूतरा बना हुआ है और गांव के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर चबूतरे के ठीक बगल से नाली बनबा दी है जिससे नाली का गंदा पानी चबूतरे को स्पर्श कर रहा है।उसने जब विरोध किया तो बीती 27 फरवरी को उक्त लोगों ने गाली गलौज कर घर में घुसकर पति समेत उसे मारापीटा जिससे वह घायल हो गयी और फिर जान से मारने की धमकी देकर उक्त लोग मौके से भाग गये थे।अनीता ने सीओ को बताया कि घटना की सूचना उसने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने एक आरोपी समेत उसके निर्दोष व मारपीट के शिकार पति के खिलाफ भी कार्यवाही कर दी थी जिसके बाद से आरोपी लोग बराबर उसे धमकी दे रहे हैं। अनीता ने सीओ को बताया कि इससे पूर्व में भी आरोपी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं।वहीं सीओ ने पीड़ित अनीता को कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button