कोंच

पीएम, सीएम को सोशल साइट पर गाली देने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोंच(जालौन)। बीते दिनों पूर्व सपा की आयोजित जनसभा स्थल पर पीएम व सीएम को गाली देने वाले आरोपी युवक उदयप्रताप सिंह राजावत पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम अमखेड़ा को अपराध निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उदयप्रताप के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया है।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गत 15 फरवरी को एसआरपी इंटर कॉलिज के मैदान में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम आदि नेताओं की आयोजित जनसभा में शामिल उदयप्रताप ने मैदान में खड़े होकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को गालियां दी थी जिसका बीडियो सोशल साइट पर भी वायरल हो गया था।उक्त मामले को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। मामले को लेकर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी उदयप्रताप के खिलाफ धारा 505 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी।

Related Articles

Back to top button