कोंच

सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं

कोंच(जालौन)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग वार्डों से लेकर समूचे केंद्र परिसर में साफ सफाई व्यवस्था से लेकर पेयजल आपूर्ति व प्रकाश व्यवस्था परखी।उन्होंने वार्डों में डले बेडों पर बिछी चादर साफ हैं या नहीं,देखा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रोगी पर्चा काउंटर व दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता देखी। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यक दवाओं व इंजेक्शन की कमी न होने दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को देखते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में दिया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रोगियों सहित उनके तीमारदारों से उनकी परेशानी आदि के बारे में पूंछा। इस दौरान डॉ. आरके सिंह गौर, डॉ राजीव शर्मा, डॉ दिनेश बरदिया, बृजेन्द्र निरंजन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।निरीक्षण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एसआरपी इंटर कॉलिज में छात्रों हेतु लगाये गये कोरोना वेक्सीनेसन शिविर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button