0 अन्ना जानवरों के लिए बनाए गए थे कांजी हाउस
कालपी (जालौन)। सूबे की योगी सरकार अन्ना पशुओं को संरक्षण देने के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं के तहत गौशालाओं का निर्माण करा रही है। जबकि छुट्टा जानवरों के लिए बनाये गये कांजी हाउस ध्वस्त हो गये हैं या अवैध कब्जे की चपेट में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना जानवरों को पकड़ कर बंद करने के लिए तत्समय जिला परिषद तथा नगर पालिका के द्वारा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र में कांजी हाउसों का निर्माण कराया गया था। जिसमें सरकारी कर्मचारी तैनात रहते थे। अन्ना जानवरों को कांजी हाउस में खाना चारा उपलब्ध कराया जाता था। जब पशुपालक अपने जानवरों को कांजी हाउस से छुड़ाने जाता था तो निर्धारित समन शुल्क लेकर जानवरों को पशुपालक को सौप दिया जाता था। नगरीय क्षेत्र कालपी के मोहल्ला तरीबुल्दा में तथा चक लोहा मंडी अदलसराय में 1-1 पक्का कांजी हाउस बना हुआ था। अदलसराय का कांजी हाउस गिरकर जमीदोज हो गया वहां केवल खंडहर ही शेष बचा है। जबकि तरीबुल्दा के काजी हाउस में गेट ना होने से अवैध कब्जे हो गये हैं। इस सम्बंध में एसडीएम केके सिंह का कहना है कि जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।