कालपी (जालौन)। रविवार को विद्युत विभाग के एसडीओ आदर्श राज के निर्देशन पर जेई राजेश शाक्य की देखरेख में कालपी नगर के मोहल्ला टरननगंज में खोया मंडी, छंगे आश्रम, महेवा मार्केट के पास आदि कई स्थानों पर जर्जर विद्युत केबिलों को बदला गया। वहीं मुख्य लाइन के साथ, इंसुलेटर, डिक्स आदि विद्युत यंत्र भी बदले गए।
गर्मी में न हो परेशानी, इसलिए चलाया जा रहा अभियान
विद्युत विभाग कालपी के उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता कालपी राजेश शाक्य की कर्मचारियों की टीम के द्वारा विद्युत लाइनों का बदलाव किया गया व इंसोलेटर, डिस्क व तार आदि की जांच की गई। जो यंत्र खराब या पुराने हो गए थे उन्हें बदला गया। विद्युत विभाग के जेई राजेश शाक्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्युत केबिलों व यंत्रों में खराबी आने के कारण नगरवासियों को भीषण गर्मी के संकट से जूझना पड़ता है। इसलिए विभाग द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई करवा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों को समस्याओं से ना जूझना पड़े।