कालपी (जालौन)। नगर के मोहल्ला टरननगंज में ट्यूबवेल में आयी खराबी के कारण कई दिनों से जल आपूर्ति ठप थी। नगर के सपा कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार को आवाहन किया था कि यदि रविवार को ट्यूबवेल की मरम्मत कर जल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल नलकूप विभाग द्वारा मरम्मतीकरण का कार्य करके जलापूर्ति को बहाल किया गया है।
सामाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव ने बताया कि नगर के मोहल्ला टरननगंज में कई दिनों से ट्यूबवेल खराब होने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा धरना प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया था। जिसको संज्ञान लेते हुए नलकूप विभाग ने रविवार को ट्यूबवेल में आयी खराबी को दूर करते हुए मरम्मतीकरण का कार्य पूरा कर दिया है, अतः जल आपूर्ति अब बहाल हो चुकी है जिससे जनता को राहत मिलेगी।
मोटर फुक जाने के कारण कई दिनों से ठप थी जलापूर्ति
ट्यूबवेल की मोटर फुक जाने के कारण जलापूर्ति ठप पड़ी थी। रविवार को नलकूप विभाग के इंजीनियर व कर्मचारियों ने मरम्मतीकरण करके विद्युत कनेक्शन करवाकर जलापूर्ति को बहाल किया। इससे पहले जलापूर्ति ठप होने के कारण सैकड़ों घरों में जल संकट उतपन्न हो गया था, लोग हैंडपंपों से पानी भरने को मजबूर थे।