उरई

मतदान से पहले गांव से शराब ठेका न हटा तो करेंगे मतदान का बहिश्कार

0 जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले के साथ गांव पहुंचे सीओ
0 ग्रामीणों बोले षराब ठेका खुलने के बाद गांव में बना अराजकता का माहौल

जोल्हूपुर (जालौन)। शनिवार को यमुना पट्टी के ग्राम शेखपुर गुढा में ग्रामीणों ने शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर गांव में प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया, साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि चुनाव के पहले गांव से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो गांव के सभी ग्रामीण 20 फरवरी को होने वाले मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्राम प्रधान भोजराज निषाद ने ग्रामीणों के कहने पर पूरे गांव में डुगडुगी बजवाई और माइक से अनाउंसमेंट कराते हुए गांव में एक सामूहिक बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए शराब का ठेका हटवाने की मांग की। इस बैठक में सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि प्रशासन 20 फरवरी के पहले गांव के अंदर बने शराब के ठेकों को नहीं हटवाता है तो ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जब से मंदिर के पास शराब का ठेका खुला है। तब से गांव की आने जाने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शराब ठेकेदार गांव के लोगों को उधार में शराब पिलाता है और फिर घर आकर रुपए की मांग करता है, और जब रुपए नहीं दिए जाते हैं तो महिलाओं के साथ गाली गलौज करता है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी से की थी। लेकिन शिकायत का कोई भी निराकरण नहीं किया गया। जिस कारण सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। गांव के प्रधान भोजराज निषाद ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर के पास बना देशी शराब का ठेका नहीं हटाया गया तो इस बार वह मतदान का बहिष्कार करेंगे, वहीं इसकी जानकारी जब कालपी सीओ रामसिंह को हुई वह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को अश्ववासन दिया जल्द से जल्द ठेका हटाया जायेगा।
फोटो परिचय—
शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button