माधौगढ़

माधौगढ़ में क्षत्रिय कुनवा एकजुट हुआ तो पलट सकते समीकरण

0 युवा नेताओं की टीम चुनावी अखाड़े में उतरने से कौतूहल बढ़ा

माधौगढ़ (जालौन)। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है उसी तरह से विधानसभा का चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मुख्य मुकाबले में भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी है। इनके रणनीतिकार अपने अपने स्तर से चुनाव की कमान संभाल कर जीत का भरसक प्रयास कर रहे हैं। चुनाव पूरी तरह से युवाओं पर टिका हुआ है। सभी खेमों में चुनाव की कमान युवाओं के हाथ में है। प्रचार से लेकर सोशल मीडिया और जन चर्चा में युवा सबसे ज्यादा आगे हैं,क्योंकि डिजिटल युग में युवाओं के पास सरकार की नीतियों और सरकार के विरोध की पूरी जानकारी इकट्ठी रहती हैं। इसी से लबरेज युवा अपने-अपने पसंद और नापसंद के प्रत्याशियों का चुनाव अपने अंदाज में कर रहा है। युवाओं के पास तर्कों की लंबी फेहरिस्त होती है, जिनके दम पर वह मतदाताओं को लुभाता है और मतदाता का मन भ्रमित भी करता है। समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह के प्रचार में दीपराज गुर्जर और नवेंद्र उपाध्याय ने इंट्री कर दी है। दीपराज पार्टी संगठन में काफी समय से जुड़े हैं। जिनके पास गांव-गांव युवाओं की लंबी फौज है, इसके अलावा नवेंद्र उपाध्याय भी युवाओं के चहेते हैं और उनके पास भी युवाओं की मजबूत टीम है। दोनों ही युवा नेता चर्चित और राजनीति में गहराई से जुड़े हुए हैं। जिनके अनुभव और रणनीति का फायदा राघवेंद्र को मिल सकता है लेकिन अभी तक राघवेंद्र के चुनाव में क्षेत्रीय क्षत्रप खुलकर मैदान में नहीं है। अंदरखाने यह चुनाव को प्रभावित भी कर रहा है। सेंगर, कछवाह, भदौरिया में बटा क्षत्रिय कुनवा एक मंच पर मजबूती से आ जाएं तो राघवेंद्र का चुनाव में बहुत ही रोचक दौर में पहुंच सकता है।

Related Articles

Back to top button