0 मंदिर सेवकों ने पुलिस को दी मामले की तहरीर
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मंदिर परिसर में युवती को लाकर अश्लील हरकतें करने एवं मंदिर के सेवकों द्वारा विरोध करने पर गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने की शिकायत मंदिर के सेवकों ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय एक मंदिर के सेवक शिवम गुप्ता, शिवम कुशवाहा, जयप्रकाश शर्मा, अजय आदि ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग 11 बजे मंदिर परिसर में साफ सफाई का काम चल रहा था। तभी नगर का ही एक युवक मंदिर में एक युवती को लेकर आया और मंदिर में पीछे की ओर जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। सफाई करते हुए जब मंदिर के सेवकों ने उन्हें अश्लील हरकतें करते हुए देखा तो उसका विरोध किया। विरोध करने पर वह गाली, गलौज करते हुए वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने 4 साथियों के साथ पुनः वहां आया और लाठी, डंडों से मंदिर सेवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां आए तो जान से मारने की धमकी देकर उक्त सभी वहां से भाग गए। मंदिर सेवकों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।