अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से छात्र, छात्राओं में सामाजसेवा का भाव जागृत होता हैं। छात्र, छात्राओं में दूसरों के प्रति सेवा की भावना उत्पन्न होती है। इसलिए ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। यह बात कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि प्रबंधक प्रताप नारायण तिवारी ने कही।
कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ चुर्खी रोड स्थित श्रीबाला जी मंदिर में हुआ। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रबंधक ने युवाओं से कहा कि स्वयं के उत्थान के साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में भी अपना योगदान दें। एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र जीवन में ही समाज सेवा की भावना जागृत होती है। उन्हें सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की प्रेरणा मिलती है और देशप्रेम दृढ़ होता है। प्राचार्य डां विवेक दीक्षित ने कहा कि जीवन में अनुशासित रहकर समाज की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण दीक्षित ने स्वच्छता के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी दी। इससे पूर्व प्रबंधक प्रतापनारायण तिवारी उर्फ लल्ला व रामराजा निरंजन ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। की वहीं, शिविर में मौजूद छात्र, छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। अंत में प्राचार्य डाॅ. विवेक दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेन्द्र बाबू गुप्ता, मनोज पांडेय, शालनी पाठक, अतुल शर्मा, गजराज सिंह, जितेन्द्र परिहार, नफीस सिद्दीकी, आशीष अवस्थी, पूनम विश्नोई आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद छात्रायें।