अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। खेत में चना उखाड़ रहे ग्रामीण को खेत मालिक ने पकड़ लिया। जब खेत मालिक ने इसका विरोध किया तो ग्रामीण ने खेत मालिक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।
कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने खेत पर गया तो देखा कि गांव के अंजुम उनके खेत से चना की फसल को उखाड़ रहे हैं तथा 1 गठरी भर ली है। जब उन्होंने मना किया तो वह रंगबाजी में आ गया तथा गलती मनाने की जगह गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज करने से मना करने पर उसने मारपीट कर दी तथा धमकी दी अगर ज्यादा कुछ किया तो वह जान से मार देगें। पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।