अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। दालमील के कचरे को फेंके जाने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनक मोहल्ले में रज्जाक दालमील चलाते हैं। दालमील का कचरा वह उनके घर के पास फेंकते हैं। गुरूवार की शाम भी वह दालमील का कचरा फेंक रहे थे। जब उन्हें कचरा फेंकते हुए देखा तो उन्होंने उनसे कचरा फेंकने से मना किया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी शुरू कर दी। उन्हें पिटता देख परिवार के रविंद्र उन्हें बचाने आए तो रज्जाक की ओर से साहिद, फारूख, वाहिद व रहीस आ गए। सभी ने मिलकर लाठी, डंडों से दोनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ।