कोंच

जानलेवा साबित हो रहा डेढ़ माह से खुदा पड़ा नाला

0 मुहल्लेवासियों में आक्रोश,नाले में गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने एसडीएम से की शिकायत

कोंच(जालौन)। नगर के मुहल्ला गांधीनगर में बीते करीब डेढ़ माह पूर्व नगर पालिका द्वारा निर्माण हेतु खुदवाया गया नाला संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से अभी भी खुदा हुआ ही खुला पड़ा है जो कि जानलेवा साबित हो रहा है।
गांधीनगर में प्राचीन नरसिंह मंदिर, कारसदेव बाबा मंदिर, शिव मंदिर समेत बाजार स्कूल आदि स्थानों पर आने जाने हेतु नियत उक्त मुख्य रास्ते में खुदा हुआ पड़ा नाला लोगों के लिए आफत बनता दिख रहा है।लोगों को किसी अप्रिय हादसे से बचाने के लिए न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही चारों ओर बेरीकेटिंग कर निशान आदि लगाए गये हैं।बुधवार की शाम हुई तेज बारिश के बाद पानी से रास्ते की मुख्य सड़क व खुला पड़ा नाला एक समान प्रतीत हो रहा था जिसके चलते वहां से गुजर रहे मुहल्ले के ही विनोद खरे पुत्र शियाशरण गगंथरा वाले अपनी बाइक सहित नाले में जा गिरे।नाले में गिरने से विनोद गंभीर रूप से घायल हो गये और बाइक भी छतिग्रस्त हो गई, इतना ही नहीं उनकी जेब में रखे रुपये व महत्वपूर्ण कागजात भी पानी में गलकर नष्ट हो गये।मुहल्लेवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद विनोद को उक्त नाले में से बाइक सहित बाहर निकाला जा सका।विनोद ने अगले रोज गुरुवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने और उक्त नाले का अबिलम्ब निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की।वहीं इससे पूर्व में भी एक साइकिल सवार व्यक्ति उक्त नाले में गिरकर घायल हो चुका है इसके बाबजूद पालिका प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है।मुहल्ले के महेश तिवारी आदि ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार पालिका सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोंच। उक्त मामले को लेकर नगर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार ग्रहण किया है और उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी।शुक्रवार को ही मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा और इस समस्या का समाधान कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button