कोंच

तेरहवीं भोज न कराकर गरीब बालिकाओं को साइकिलें बांटकर लोगों को किया प्रेरित

कोंच(जालौन)। तेरहवीं भोज के नाम पर लाखों रुपये होने वाले फिजूलखर्च को रोककर गरीब लोगों की उन रुपयों से मदद कर दिवगंत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की सीख देते हुए ग्राम तीतरा निवासी स्व कस्तूरी देवी के परिजनों ने आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है जिसकी चहुंओर प्रशंसा की जा रही है।
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासी कस्तूरी देवी का गत दिनों ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।गुरुवार को उनकी तेरहवीं थी।स्व कस्तूरी देवी के परिजन लालू सिंह शाक्य, डॉ देवेंद्र जाटव, मुन्नालाल, हरिकांत, रमाकांत आदि ने तेरहवीं भोज न कराकर गरीब बालिकाओं को निःशुल्क रूप से साइकिल बांटने का निर्णय लिया।गुरुवार को घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व महिला नेत्री कु मंजू रानी बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुईं जिन्होंने बालिका ऋषितो,प्रियंका, दीप्ति, मुस्कान, संध्या, नेहा, आशियाना बानो, खुशी, दीक्षा, संजना सहित कुल 10 बालिकाओं को स्व कस्तूरी देवी के परिजनों द्वारा प्रदत्त साईकिल वितरित की।इस दौरान मौजूद लोगों के बीच बोलते हुए अनुरागी ने कहा कि फिजूलखर्ची रोक कर गरीब बालिकाओं की मदद करना स्व कस्तूरी देवी को सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होंने सभी लोगों से तेरहवीं भोज सहित अन्य उत्सव कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची रोककर गरीब लोगों की मदद करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button