जालौन

प्रधानमंत्री आवास योजना में डूडा कर्मचारी पैसा ना मिलने पर बना देते पात्र को अपात्र

जालौन (उरई)। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर डूडा कर्मचारी धड़ल्ले से लाभार्थियों से धन वसूली कर रहे हैं। पैसा न देने पर पात्र को भी अपात्र बनाने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं। स्थानांतरित होने के बाद कर्मचारी नगर में आकर पैसा वसूलने में लगे हुए हैं। पी एम आवास के नाम पर की जा रही पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुए महिला ने डी एम से शिकायत की है। नगरीय विकास अभिकरण संस्थान (डूडा) द्वारा नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों की जांच राजस्व विभाग की टीम के साथ डूडा के कर्मचारियों द्वारा की जाती है। डूडा के कर्मचारी उमेश कुमार, आलम द्वारा जांच की जाती है तथा लाभार्थी के प्लाट से लेकर मकान बनने तक की फोटो अपडेट की जाती है। लाभार्थियों को मिलने वाली 3 किस्तों की रकम में से दलालों के माध्यम से दोनों कर्मचारी 20-50 हजार रुपए तक सुविधा शुल्क वसूल किये जा रहे। पैसा न देने वाले पात्र को अपात्र बनाकर योजना से वंचित किया जा रहा है। चुर्खीबाल निवासी गिरजा देवी पत्नी बृजेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि उमेश बाबू ने उनसे आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी तथा एडवांस के तौर पर 10 हजार ले गये थे। इसके साथ ही कागजात ले गये थे।पैसा लिए 1 वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद उन्हें आवासीय योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। महिला ने जिलाधिकारी से मांग की है कि स्थानांतरित होने के बाद नगर में आकर धन उगाही करने वाले उमेश बाबू की जांच करायी जाय उनके द्वारा अर्जित सम्पत्ति की भी जांच करायी जाय जिससे भ्रष्टाचार से कमाये गये धन का खुलासा हो सका। अधिवक्ता जय किशोर ने भी दोनों कर्मचारियों की भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

Related Articles

Back to top button