कालपी

नगर में अतिक्रमण अभियान में गरजा बुलडोजर

अवैध कब्जों को जेसीबी ने किया ध्वस्त

कालपी (जालौन)। कालपी नगर में सड़कों किनारे की सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। प्रथम चरण में जुलैहटी मार्केट में जेसीबी मशीन से अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया। कई लोगों को चेतावनी दी गई।
विदित हो कि प्रशासन के द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले तीन सप्ताह से योजना बनाई जा रही थी। सोमवार को उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, नगर पालिका, राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम हरी गंज तिराहे में जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। प्रशासन के कर्मचारियों टीम के द्वारा घूम घूमकर जुलैहटी मार्केट के दर्जनों अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से हटा दिये गये।
अभियान के तहत पहले सड़कों के दोनों ओर सरकारी जमीनों में फैले अतिक्रमण हटाने के लिए कर्मचारियों द्वारा पीला रंग लगाकर सीमांकन का चिन्हांकन कर दिया जाएगा। सरकारी जमीनों की सीमांकन में आने वाले
अतिक्रमण को हटाया गया। उपजिलाधिकारी के साथ
नगरीय क्षेत्र के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका,लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही। नुमाइश ग्राउंड में ज्यादा सख्ती बरती गई। समझा जाता है कि नुमाइश ग्राउंड में जमीन खाली कराकर मोटर स्टैंड बनाने की योजना चल रही है।

Related Articles

Back to top button