जालौन

जुआ सट्टा व नशे की बुराई को दूर करने के लिए जागरूक होना जरूरी

जालौन(उरई)। समाज से जुआ, सट्टा और नशे की बुराई को दूर किया जाए। इसके लिए समाज को शिक्षित और जागरूक होना भी जरूरी है। यह बात यादव महासभा के संरक्षक अशोक यादव ने महासभा की बैठक में कही। यादव महासभा की समाज के सदस्यों के साथ बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें समाजिक बुराइयां और उनको दूर करने पर चर्चा की गई। बैठक में नरसिंह यादव ने कहा कि समाज को मुख्यधारा में लाना है तो समाजिक बुराइयों को दूर करना होगा। लल्लू सिंह यादव ने कहा कि समाज के युवाओं को समाज के उत्थान का बीड़ा उठाना होगा तभी बात बनेगी। संरक्षक अशोक यादव ने कहा कि समाज से जुआ, सट्टा और नशे जैसी बुराइयों को दूर करना होगा। इसके लिए चाहे तो जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकता है। पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि आज के समय में यदि हम युवा पीढ़ी को शिक्षित कर सकें तो काफी बुराइयों को वैसे ही दूर कर सकते हैं। क्योंकि शिक्षा बुराइयों से दूर करती है। बैठक में जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा भी बनाई गई। इस मौके पर बृजमोहन, आशुतोष यादव, कुंवर सिंह, दुर्गेश, मुलायम यादव, नागेंद्र यादव, रज्जन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button