कोंच(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रवा में दिन शुक्रवार को 2 बर्षीय वालक घर के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था और खेलते खेलते ही किसी कारण बस मासूम तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गयी घटना के सम्बंध में ग्राम रबा निबासी सर्वेश वर्मा का 2 बर्षीय पुत्र बाबू सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था और खेलते खेलते पास में ही स्थित तालाब किनारे पहुंच गया और अंजाने में वह तालाब में गिर गया जब परिजनों ने बाबू को जब काफी समय तक घर मे नहीं देखा तो उसे तलाशने के लिए इधर उधर खोजबीन की लेकिन काफी खोजबीन के बाबजूद भी उसका पता न चल सका तब परिजनों ने घवराकर बाबू के गुम होने की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घटना स्थल पर उसे तलाशना शुरू किया तो बाबू तालाब में पड़ा मिला जिसे आनन फानन में निकालकर नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर आये जहां डॉक्टर ने बाबू को देखते ही मृत घोषित कर दिया जैसे ही यह सूचना परिजनों को हुई तो वह दहाड़ मारकर रोने लगे वहीं इस हृदय बिदारक घटना से ग्राम रबा में मातम से छा गया।
फोटो परिचय-बच्चे की फाइल फोटो