सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। मिट्टी खनन माफियाओं के लिए चुर्खी रोड पर नून नदी के आसपास का इलाका काफी मुफीद साबित हो रहा है जिसके चलते हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का खनन हो रहा है तेज रफ्तार भागते मिट्टी से भरे ट्रैक्टर राह चलते लोगों को घायल करने से नहीं चूकते क्योंकि दबंग माफियाओं के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा है और क्षेत्रीय पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का संरक्षण मिला बताया जाता है जिसके चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी अमल में नहीं आती।
चुर्खी रोड पर स्थित ग्राम चक जगदेवपुर वनफरा गुढ़ा,अमगुवां अंगूर हम गोवा और अरोरा के किनारे नो नदी के आसपास बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन लंबे समय से हो रहा है जिसकी शिकायत भी खनिज विभाग से लेकर क्षेत्रीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से की जाती रही है समाचार पत्रों में भी लगातार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा है लेकिन आज दिन तक खनिज विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने एक भी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई चुखी बाईपास से लेकर जगत जयपुर जगदेवपुर एवं नदी मिट्टी से भरे ओवरलोड क्योंकि रफ्तार लोगों के लिए आफत बनी हुई है राह चलते लोगों को टक्कर मारकर ट्रैक्टर ट्राली आगे बढ़ जाती हैं अगर किसी ने शिकायत की मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया उल्टे पीड़ित की ही फिटनेस बना देते हैं जिसके चलते कोई उनके खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी जालौन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने में लगे चुर्खी रोड के मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
फोटो परिचय-मिटटी का अवैध खनन करते करते ट्रेक्टर