Uncategorized

चोरी की घटना में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कोंच(जालौन)। गत रोज नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर में चोरों द्वारा एक घर में घुसकर रात के अंधेरे में नगदी समेत लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी किये जाने की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने जांच के उपरांत देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
विदित हो कि पूर्व लेखपाल रामेश्वर दयाल पुत्र मनीराम जाटव नया पटेलनगर में कांच के मंदिर के पास रहता है। बीती 7ध्8 मई की रात जब वह व उसके अन्य परिजन सो रहे थे तभी आधी रात के आसपास चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे जेवर और नगदी उठा ले गए थे। सूचना पर यूपी 112 पीआरबी और कोतवाली पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। पूर्व लेखपाल रामेश्वर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि चार सोने की चूड़ियां, सोने की झुमकी, टॉक्स, सुई धागा, सात अंगूठी, बेंदी, मंगलसूत्र, एक चेन, एक जोड़ी बाला, मनचली व चांदी की हाफ पेटी, पायल, तोड़ियां और लगभग दो हजार की नगदी चोर चोरी कर ले गए हैं।रामेश्वर ने बताया था कि उसकी पत्नी, बहु और दो शादीशुदा बेटियों के जेवर जिनकी कीमत छह लाख के आसपास होगी, चोर ले गए हैं। वहीं रविवार की सुबह कोतवाल बलिराज शाही ने मौके का निरीक्षण किया था और आसपास के लोगों से घटना के बाबत जानकारी ली थी।

Related Articles

Back to top button